श्री राम गौसेवा समिति द्वारा 151 गौमाता के पानी पीने की टंकिया की जाएगी निःशुल्क वितरित

X
भीलवाड़ा। श्री राम गौसेवा समिति के राम लखन ने बताया कि हम गौसेवा करने के साथ है बहुत सी जगह ऐसी देखते हैं कि जहां पर गौमाता के लिए पानी की टंकियां नहीं होती और पानी के लिए गाय या अन्य जानवर इधर-उधर भटकते है। इस बढ़ती गर्मी में इंसानों के साथ साथ गौमाता ओर अन्य बेजुबान जानवरों और पक्षियों को भी पानी की प्यास लगने लगी है और उन्हेें भी पानी की आवश्यकता पड़ रही है। इनकी प्यास बुझाने के लिए समिति द्वारा 151 गाय के पानी पीने के लिए निःशुल्क टंकिया और पक्षियों के लिए परिंडे हनुमान जन्मोत्सव पर वितरित किए जाएंगे आम जन को भी समिति द्वारा अपील की जा रही है कि वह भी उनके घर या व्यवसाय के बाहर इन बेजुबान के लिए पानी की व्यवस्था करे ।
Tags
Next Story