श्री राम मारुति महायज्ञ का शुभारंभ, भूमि पूजन - ध्वजारोहण हुआ

श्री राम मारुति महायज्ञ का शुभारंभ, भूमि पूजन - ध्वजारोहण हुआ
X

भीलवाड़ा। श्री सिद्धबली हनुमान मंदिर में आयोजित होने वाला श्री राम मारुति महायज्ञ का शुभारंभ गुरुवार को वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच भूमि पूजन और ध्वजारोहण के साथ किया गया। भक्तों ने आचार्य के निर्देशन में पूर्ण विधि-विधान से पूजा-अर्चना संपन्न की। इस पावन अवसर पर कई संतों की उपस्थिति ने कार्यक्रम को और अधिक दिव्य बना दिया। महामंडलेश्वर महंत सीताराम दास त्यागी , महंत मदन मोहन दास त्यागी ,महंत संत दास महाराज, महंत शांति दास महाराज,महंत जागेश्वर दास महाराज,पंडित गौरीशंकर शास्त्री सहित अन्य संत भूमि पूजन और ध्वजारोहण में शामिल हुए।

कार्यक्रम में सामाजिक क्षेत्र से भी कई प्रमुख लोग पहुंचे ज‍िनमें कैलाश मूंदड़ा,राकेश सिंघवी,प्रदीप चौधरी,सुशील सिसोदिया, ओम प्रकाश सिसोदिया,लादू दास, राधे श्याम पोरवाल,विनोद कोठारी,केदार वैष्णव, लादू दास चारभुजा पेंट (आटूण वाले), रामपाल शर्मा, दिनेश खंडेलवाल, विकास कोठारी, अंकित लड़ा,प्रेम दास, शंभु दास, मुकेश वैष्णव, सुनील मूंदड़ा, कैलाश वैष्णव सहित कई स्थानीय लोग उपस्थित थे।

आयोजक समिति के सतीश वैष्णव ने बताया कि महायज्ञ से जुड़े प्रमुख कार्यक्रम 2 जनवरी 2026 को भव्य कलश शोभायात्रा निकाली जाएगी। वहीं, 3 जनवरी से पूजन एवं हवन का शुभारंभ होगा। महायज्ञ और श्रीमद् भागवत कथा 2 जनवरी से 9 जनवरी 2026 तक चलेगी। परम पूज्य मेवाड़ महामंडलेश्वर महंत श्री अनुज दास जी महाराज जी के द्वारा भागवत कथा आयोजित की जाएगी। यज्ञ कर्ता महंत श्री जागेश्वर दास जी महाराज ने बताया कि यह आयोजन क्षेत्र की आध्यात्मिक विरासत को समृद्ध करने वाला ऐतिहासिक पर्व साबित होगा।

Next Story