श्री शिव महापुराण कथा आयोजन समिति ने दिया आमंत्रण पत्र

भीलवाड़ा। धर्मनगरी भीलवाड़ा शहर में पहली बार प्रख्यात कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा के मुखारबिंद से 9 से 15 सितम्बर तक आजादनगर स्थित मेडिसिटी ग्राउण्ड पर श्री शिव महापुराण कथा का आयोजन किया जाएगा। शिवमहापुराण कथा आयोजन समिति ने मंगलवार को भीलवाड़ा यात्रा पर पधारे विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी को इस भव्य धार्मिक आयोजन में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया। देवनानी ने इस आयोजन पर खुशी व्यक्त करते हुए आने की स्वीकृति प्रदान की। आयोजन समिति के अध्यक्ष एवं विधायक अशोक कोठारी, कार्यकारी अध्यक्ष राधेश्याम सोमानी एवं संयोजक गजानंद बजाज ने देवनानी को इस आयोजन की तैयारियों से जुड़ी जानकारी प्रदान की। आमंत्रित करने वालों में कथा समिति के महासचिव कन्हैयालाल स्वर्णकार,पीयूष डाड, अनिल दाधीच,कैलाश सोनी,बाबूलाल टांक, दिनेश सुथार आदि शामिल थे। गौरतलब है कि संकटमोचन हनुमान मंदिर के महन्त बाबूगिरीजी महाराज के सानिध्य में होने वाले इस आयोजन के लिए व्यापक तैयारियां जारी है। कथा की पूर्व संध्या पर 8 सितम्बर को शाम 4 बजे चित्रकूटधाम से विशाल भव्य कलश शोभायात्रा निकाली जाएगी। यह कलश यात्रा शहर के मुख्य मार्गो से होकर रामधाम होते हुए आजादनगर में कथास्थल पर पहुचेंगी।