श्रावण एकादशी पर श्री श्याम संकीर्तन महोत्सव भक्ति भाव से संपन्न

श्रावण एकादशी पर श्री श्याम संकीर्तन महोत्सव भक्ति भाव से संपन्न
X

भीलवाड़ा,श्रावण पुत्रदा एकादशी के पावन अवसर पर श्री श्याम सेवा समिति, काशीपुरी धाम द्वारा आयोजित श्री श्याम संकीर्तन महोत्सव मंगलवार को भक्तिमय माहौल में सम्पन्न हुआ।कार्यक्रम में हज़ारों श्रद्धालु बाबा श्याम के दर्शन एवं संकीर्तन में भाग लेने हेतु उपस्थित हुए, जिससे काशीपुरी धाम का वातावरण श्याम नाम के जयकारों से गूंज उठा।कार्यक्रम में राजस्थान की लोकप्रिय भजन गायिका कविता मालवीय (प्रतापगढ़) ने भक्ति रस से सराबोर कर देने वाले भजनों की प्रस्तुति दी। जैसे ही भजन शुरू हुए, पंडाल में मौजूद हर भक्त झूम उठा।



प्रस्तुत प्रमुख भजनों की झलकियाँ:

"खाटू वाले तेरा दरबार सबसे न्यारा है..."

"श्याम तेरे द्वार पे आया हूं सिर झुकाने..."

श्रद्धालुओं ने हाथ जोड़कर, आंखें मूंदकर गाया — भावों की गंगा बह निकली।

"मैं तो चला खाटू नगरी..."

इस भजन पर भक्त झूमते हुए बाबा श्याम की भक्ति में लीन नजर आए।


समिति अध्यक्ष सुरेश पोदार ने बताया कि संकीर्तन को लेकर विशेष तैयारियां की गई थीं, जिसमें पंडाल, साज-सज्जा, भव्य झांकी, प्रसाद एवं यातायात की सुंदर व्यवस्था शामिल रही। चंचल मालवीय एवं गौरव ने भी भजन गा कर बाबा क़ो रीझाया मीडिया प्रभारी पंकज अग्रवाल ने बताया कि कार्यक्रम को सफल बनाने में समिति के समस्त सदस्यों ने तन-मन से सेवा दी। कार्यक्रम का समापन श्री श्याम की आरती और महाप्रसाद वितरण के साथ हुआ।भीलवाड़ा शहर ने एक बार फिर बाबा श्याम के नाम की भक्ति में सराबोर होकर एकादशी को स्मरणीय बना दिया।

Tags

Next Story