काशीपुरी धाम में होगा श्री श्याम संकीर्तन महोत्सव, 5 अगस्त को

भीलवाड़ा, श्रावण पुत्रदा एकादशी के पावन पर्व पर श्री श्याम सेवा समिति, काशीपुरी धाम, भीलवाड़ा द्वारा एक दिव्य श्री श्याम संकीर्तन महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। यह आयोजन कल मंगलवार, 5 अगस्त 2025 को सायं 7 बजे से रात्रि 11 बजे तक श्री श्याम मंदिर, काशीपुरी धाम प्रांगण में होगा।
कार्यक्रम में राजस्थान की प्रसिद्ध भजन गायिका कविता मालवीय (प्रतापगढ़) श्याम प्रभु के भजनों की प्रस्तुति देंगी, जो भक्ति रस से सराबोर कर देगी।
समिति अध्यक्ष सुरेश पोदार ने बताया कि यह आयोजन श्याम प्रभु की कृपा से प्रति वर्ष की भांति इस बार भी भक्तिभाव से किया जा रहा है।
मीडिया प्रभारी पंकज अग्रवाल ने बताया कि कार्यक्रम की सभी व्यवस्थाएं पूर्ण कर ली गई हैं और संकीर्तन को भक्तिमय रूप देने हेतु समिति के सभी सदस्य पूर्ण मनोयोग से लगे हुए हैं। सभी श्याम प्रेमियों से अनुरोध है कि समय पर पधारें एवं प्रभु संकीर्तन में सहभागी बनकर जीवन को भक्ति से भरें।