श्री तिलस्वॉ महादेव मंदिर रिसीवर ने लिया जायजा
X
भीलवाड़ा। ज़िले के प्रमुख शिवधाम श्री तिलस्वॉ महादेव मंदिर की व्यवस्थाओं का मंदिर ट्रस्ट रिसीवर बिजोलियॉ तहसीलदार शुक्रवार सायंकाल को जायज़ा लेने पहुंचे। मंदिर ट्रस्ट रिसीवर इमरान खान ने बताया की महादेव मंदिर परंपरागत चल रही व्यवस्था निर्बाध चलती रहे। मंदिर में दान के लिए रसीद व अन्य आय के बारे जानकारी लेकर मंदिर रहने वाले बीमार लोगों के लिए सुचारु भोजन सफाई आदि व्यवस्था ढंग से चले। गिरदावर चन्द्रवीर सिंह तिलस्वां पटवारी की मौजूदगी में जायजा भी लिया गया।
गौरतलब है की तिलस्वां नाथ संघर्ष समिति के बैनर तले श्री तिलस्वां महादेव मंदिर ट्रस्ट के खिलाफ भ्रष्टाचार सहित चुनाव के आरोप लगाएं जिस पर देवस्थान के आदेश पर सरकार द्वारा मौजूदा मंदिर ट्रस्ट को भंग कर तहसीलदार को रिसीवर नियुक्त किया। इस पर ट्रस्ट सचिव के कार्यलय को सील किया था।
Next Story