श्री विश्वकर्मा जयंती महोत्सव रात्रि जागरण भजन संध्या 10 फरवरी को शोभा यात्रा और अखाड़ा प्रदर्शन 11 को

भीलवाड़ा सृष्टि रचित भगवान श्री विश्वकर्मा जयंती महोत्सव के उपलक्ष में अखिल भारतीय समस्त जांगड़ा लोहार समाज द्वारा भगवान श्री विश्वकर्मा जयंती महोत्सव के उपलक्ष में रात्रि जागरण 10 फरवरी को व विशाल शोभा यात्रा अखाड़ा प्रदर्शन 11 फरवरी को अखिल भारतीय जांगड़ा लोहार समाज द्वारा विश्वकर्मा मंदिर जिले के जगपुरा में स्थित श्री विश्वकर्मा मंदिर प्रांगण में 10 फरवरी को विशाल भजन संध्या व 11 फरवरी को भव्य अखाड़ा प्रदर्शन राता देवरा माताजी मंदिर संरक्षक गणेश लोहार सोपुरा अध्यक्ष छोटू लाल लोहार गुलाबपुरा कोषाध्यक्ष भंवरलाल दडावट सचिव पन्नालाल रायरा द्वारा बताया गया कि सृष्टि रचित भगवान श्री विश्वकर्मा जी की जयंती महोत्सव के उपलक्ष में विशाल भजन संध्या कार्यक्रम 10 फरवरी को व विराट अखाड़ा प्रदर्शन 11 को रखा जाएगा इस मौके पर व्यवस्थापक इश्वर लाल लोहार जगपुरा ओम दडावट सचिव पन्नालाल रायरा द्वारा बताया गया कि सृष्टि रचियत भगवान् श्री विश्वकर्मा जयंती महोत्सव पर 10 फरवरी सोमवार दिन में 1 बजे हवन शाम 9 बजे से हरि इच्छा तक भजन संध्या व कार्यक्रम इस मौके पर दीपक लुहार मांडल आदित्य लोहार पालडी रामपाल जगपुरा कैलाश जयनगर राजू जगपुरा द्वारा बताया कि बालाजी अखाड़ा फूलियाकलां छोटू माली एंड पार्टी द्वारा भव्य आंकड़ा प्रदर्शन किया जाएगा