श्रीजी की रथयात्रा निकाली

भीलवाड़ा । श्री आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर ट्रस्ट की ओर से फाल्गुन अष्टानिका में चल रहे जिनसहस्त्र नाम मण्डल विधान का समापन शुक्रवार को विश्वशांति यज्ञ एवं हवन से हुआ। हवन में अन्य आहुतियों के साथ जिनसहस्त्र नाम की 108 आहुतियां दी गई। मुख्य कुण्ड पर सौधर्म इन्द्र अजय नीना पंचौली एवं महायज्ञनायक महेन्द्र सुमन सेठी ने आहुतियां दी। महेन्द्र सेठी ने पुण्य वाचन भी किया।
अध्यक्ष नरेश गोधा ने बताया कि इससे पूर्व बालचन्द सुनील सुशील शाह ने परिवार की ओर से स्वर्ण मुकुट धारण कर स्वर्ण झारी से शांतिधारा की। विधान समापन के बाद श्रीजी की रथयात्रा निकाली गई। केशव लाल सुभाष मीना हुमड परिवार ने आदिनाथ भगवान की प्रतिमा को रथ में विराजमान करने एवं शोभायात्रा के बाद अभिषेक क्रिया कर पुनः वेदी मंे विराजमान करने का सौभाग्य प्राप्त किया। भागचन्द मुकेश कासलीवाल परिवार ने विधान का मुख्य कलश लेने का, पवन सेठी, अजय पंचौली, नेमीचन्द सोनी, अजय बाकलीवाल ने अन्य चार कलश लिये।