चारधाम यात्रा के तहत श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ 6 से
भीलवाड़ा। श्रीवल्लभ संकीर्तन सेवा संघ, भीलवाड़ा के तत्वावधान में आयोजित होने वाली श्री उत्तराखंड चारधाम यात्रा 5 सितंबर को गणेश मंदिर, रोड़वेज बस स्टॉप, बस द्वारा भीलवाड़ा से कोटा, फिर कोटा से ट्रेन द्वारा प्रस्थान करेगी। श्रीवल्लभ संकीर्तन सेवा संघ के सचिव गोपाल लाल लढा ने बताया कि यात्रा के दौरान श्री बद्रीनाथ धाम में कथाव्यास धर्मरत्न गौवत्स पं. विष्णुश्री कृष्णतनय महाराज के मुखारविंद से सप्त दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ 6 से 12 सितम्बर तक नित्य प्रातः 8 बजे से 12 बजे तक आयोजन किया जायेगा। उसके पश्चात स्थानीय दर्शन करवाए जायेंगे। 13 सितम्बर के पश्चात श्री केदारनाथ धाम, गंगोत्री, यमनोत्री दर्शन करवाए जायेंगे और 21 सितम्बर को हरिद्वार दर्शन के बाद रात्रि में पुनः ट्रेन से राजस्थान आगमन होगा।
Next Story