पौधारोपण से हुआ श्रृंगी ऋषि जन्मोत्सव का आगाज

पौधारोपण से हुआ श्रृंगी ऋषि जन्मोत्सव का आगाज
X

भीलवाड़ा।गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर सिखवाल ब्राह्मण समाज के वंश प्रवर्तक श्रृंगी ऋषि के जन्मोत्सव का आगाज आज सुबह पौधारोपण के साथ हुआ। जन्मोत्सव की श्रृंखला में पहला आयोजन सिखवाल एकता मंच संस्थान के नेतृत्व में जिला कलेक्ट्रेट के सामने स्तिथ मुखर्जी पार्क में "एक व्यक्ति-एक पेड़" थीम पर आज पौधारोपण कर किया गया।कार्यक्रम की शुरुआत विशेष अतिथि प्रेम ओझा (अध्यक्ष, दिल्ली- एनसीआर सिखवाल समाज) ने श्रृंगी ऋषि की तस्वीर के समक्ष दीप प्रज्वलन कर की। मंच के प्रवक्ता ने बताया कि इस अवसर पर पार्क में 20 विभिन्न प्रजातियों के पौधे रोपित किए गए। पौधारोपण कार्यक्रम में समाज के वरिष्ठ जनों व गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही।

Tags

Next Story