परडोदास में श्रीवीर तेजा महाराज का मेला 13 सितंबर को

X
By - भारत हलचल |12 Sept 2024 3:21 PM IST
भीलवाड़ा। रायला क्षेत्र परडोदास में श्री वीर तेजाजी महाराज के भजन संध्या आज शाम को होगी तथा मेले का आयोजन 13 सितम्बर को रखा गया है। जीएसएस अध्यक्ष सांवर लाल जाट ने बताया कि श्री वीर तेजाजी महाराज का मेले में डोलर, चकरी, मिठाईयां दुकान, फैंसीस्टोर से मार्केट सजने लगे है।
Next Story
