श्याम बाबा की फाल्गुन महोत्सव के लिए हुई बैठक

श्याम बाबा की फाल्गुन महोत्सव के लिए हुई बैठक
X

भीलवाड़ा | फाल्गुन माह के पावन अवसर पर श्याम बाबा की फाल्गुन महोत्सव के भव्य आयोजन की तैयारियों को लेकर श्याम मंदिर, काशीपुरी, भीलवाड़ा में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता सुरेश पोद्दार ने की, जबकि संचालन प्रभारी राकेश काबरा ने किया। इस दौरान 9 मार्च को विशाल रक्तदान शिविर आयोजित करने का निर्णय लिया गया।

बैठक में फाल्गुन महोत्सव के तहत विभिन्न आयोजनों की रूपरेखा तैयार की गई। इन आयोजनों में अखंड ज्योत पाठ, भजन संध्या, निशान यात्रा, और 56 भोग कार्यक्रम शामिल हैं। ये आयोजन श्रद्धालुओं को बाबा श्याम की भक्ति और कृपा का अनुभव कराएंगे।

फाल्गुन ग्यारस का महत्व

फाल्गुन मास की ग्यारस तिथि को श्याम बाबा के भक्तों के लिए अत्यधिक शुभ माना जाता है। इस दिन बाबा की पूजा-अर्चना और भक्ति से भक्तों की सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं। बाबा को गुलाल, फूल और 56 भोग अर्पित करने की परंपरा है। इस दिन को आध्यात्मिक ऊर्जा और भक्तिभाव का पर्व कहा जाता है।

भव्य श्रृंगार और देशभक्ति का संगम

इस अवसर पर पंडित रूपेंद्र शर्मा, रवि शास्त्री, और गंगाधर ने श्याम बाबा व बालाजी का भव्य श्रृंगार किया। बाबा को विशेष पोशाक और आभूषणों से सजाया गया। उनकी दिव्य मूर्ति के दर्शन करने आए श्रद्धालु मंत्रमुग्ध हो गए।

गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में मंदिर परिसर को तिरंगे रंगों से सजाया गया, जिससे देशभक्ति और अध्यात्म का अद्भुत संगम देखने को मिला।

महोत्सव की तैयारियों में समिति के सभी सदस्य पूरे उत्साह और समर्पण के साथ कार्यरत हैं। अध्यक्ष सुरेश पोद्दार और प्रभारी नितिन अग्रवाल और राकेश काबरा ने सभी श्रद्धालुओं से अधिक से अधिक संख्या में रक्तदान शिविर और अन्य कार्यक्रमों में भाग लेकर इन आयोजनों को सफल बनाने की अपील की।

Next Story