लार्जर दैन लाइफ अवार्ड 2025" से सम्मानित जोधपुर की सिद्धि जौहरी

भीलवाड़ा स्वर्गीय रामजस सोड़ाणी स्मृति संस्थान, भीलवाड़ा द्वारा आयोजित भव्य समारोह में जोधपुर – भारत एवं काठमांडू – नेपाल की प्रसिद्ध समाजसेविका एवं बहुआयामी व्यक्तित्व सिद्दी जौहरी को “Larger Than Life – Life Time Achievement Award 2025” से सम्मानित किया गया।

जोधपुर राजस्थान का नाम विश्व पटल तक फहराने वाली सिद्धि जौहरी सर्वगुणसम्पन्न एवं बहुमुखी प्रतिभा की धनी हैं। वे क्लिनिकल बायोकैमिस्ट (गोल्ड मेडलिस्ट) हैं और वे संयुक्त राष्ट्र द्वारा सम्मानित इंडो-नेपाल ग्रीन मिशन कल्पतरु संस्थान की ब्रांड एंबेसडर, इंटरनेशनल पीस एंबेसडर (साउथ अफ्रीका), भारत सरकार की हेल्थ एजुकेशन एंबेसडर और राष्ट्रीय महिला सशक्तिकरण ब्रांड एंबेसडर हैं। मिसेज़ इंडिया इंटरनेशनल और मिसेज़ गैलेक्सी क्वीन विजेता सिद्धि जौहरी को अब तक अनगिनत राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय सम्मान प्राप्त हो चुके हैं, जिनमें डॉ. कलाम लीडरशिप अवार्ड, राजस्थान कोहिनूर अवार्ड, इंस्पिरेशनल वुमन अवार्ड, शक्ति वंदनम् सम्मान, नारी शक्ति सम्मान, राजस्थान गौरव, ग्लोबल वुमन अवार्ड, प्रेस्टीजियस इंडियन ऑफ द ईयर जैसे प्रतिष्ठित खिताब शामिल हैं। वर्तमान में सिद्धि पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन प्रमोशनल काउंसिल की केंद्रीय निदेशक के रूप में भी कार्यरत हैं।

यह प्रतिष्ठित सम्मान स्वर्गीय श्री रामजस सोड़ाणी की स्मृति में प्रतिवर्ष उन विभूतियों को राष्ट्रीय स्तर पर प्रदान किया जाता है जिन्होंने अपने कार्यों से समाज, शिक्षा, संस्कृति, स्वास्थ्य और महिला सशक्तिकरण के क्षेत्र में विशिष्ट पहचान बनाई हो।

*महिला सशक्तिकरण और सामाजिक योगदान की मिसाल*

सिद्धि सोमानी जौहरी ने नारी के विविध स्वरूपों — बेटी, पत्नी, माँ, और समाजसेविका को पूर्ण गरिमा और संतुलन के साथ निभाते हुए महिला सशक्तिकरण की दिशा में उल्लेखनीय कार्य किए हैं। उन्होंने स्वास्थ्य, शिक्षा, सांस्कृतिक जागरूकता और समाजसेवा के क्षेत्र में अपने प्रयासों से न केवल राजस्थान बल्कि राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी सम्मान प्राप्त किया है। उनके समर्पित योगदान, नेतृत्व क्षमता और समाज के प्रति सकारात्मक दृष्टिकोण को देखते हुए उन्हें यह राष्ट्रीय स्तर का प्रतिष्ठित सम्मान प्रदान किया गया।

*सम्मान ग्रहण करते हुए कहा — “यह प्रेरणा का क्षण है”*

सम्मान प्राप्त करने के अवसर पर सिद्धि जौहरी ने कहा — “यह सम्मान मेरे लिए गौरव और प्रेरणा दोनों है। स्वर्गीय श्री रामजस सोड़ाणी जैसे समाजसेवी व्यक्तित्व की स्मृति में यह पुरस्कार प्राप्त करना मेरे जीवन का अविस्मरणीय क्षण है। मैं अपने परिवार, समाज और संस्थान के सहयोग के बिना यह सब नहीं कर सकती थी।”

*संस्थान के पदाधिकारियों ने दी शुभकामनाएँ*

इस अवसर पर संस्थान के मुख्य निदेशक डॉ. अशोक सोड़ाणी एवं अनिता सोड़ाणी ( राष्ट्रीय महासचिव - IMCC अन्तर्राष्ट्रीय माहेश्वरी कपल क्लब ) ने सिद्धि जौहरी एवं राहुल जौहरी को सम्मानित करते हुए कहा कि “सिद्धि जौहरी ने अपने पति राहुल जौहरी और संपूर्ण परिवार के सहयोग से अपने कार्यों से समाज की महिलाओं के लिए प्रेरक उदाहरण प्रस्तुत किया है। उनका यह सम्मान हमारे लिए गर्व का विषय है। उन्होंने छोटी से उम्र में लाखों महिलाओं को प्रेरणा दी है।”

Next Story