सिखवाल एकता मंच ने रेलवे स्टेशन पर नन्हें बच्चों को पिलाई पोलियो की दवा

भीलवाड़ा अक्षय शर्मा,। शहर में रविवार को पल्स पोलियो अभियान के तहत सिखवाल एकता मंच संस्थान एवं चिकित्सा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में रेलवे स्टेशन स्थित ट्रांजिट बूथ पर बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई गई। अभियान का शुभारंभ मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) डॉ. रामकेश गुर्जर, डॉ. अभिनव निर्वाण, डॉ. यशवंत सुवालका और डॉ. सुशील राजोरिया ने नन्हें बच्चों को 'दो बूंद जिंदगी की' पिलाकर किया। इस अवसर पर सिखवाल एकता मंच संस्थान के सदस्यों ने सामाजिक सरोकार निभाते हुए विशेष सक्रियता दिखाई। संस्थान के प्रदेशाध्यक्ष नानू राम शर्मा के नेतृत्व में सत्यदेव व्यास, अनिल शर्मा, कैलाश तिवारी, प्रदीप व्यास, बालकिशन शर्मा, रमेश चंद्र शर्मा, सुनील रहेजा, जितेंद्र रहेजा तथा नर्सिंग स्टाफ ने रेलवे स्टेशन पर रुकने वाली सभी ट्रेनों के भीतर जाकर 5 वर्ष तक के बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई और अभिभावकों को जागरूक किया।
