सिलिकोसिस एवं टीबी जांच शिविर का आयोजन, 54 संभावित रोगियों की हुई जांच

भीलवाड़ा। उपस्वास्थ्य केंद्र उदलियास में मंगलवार को सिलिकोसिस एवं टीबी रोगियों की पहचान हेतु विशेष जांच शिविर का आयोजन किया गया। ब्लॉक मुख्य चिकित्सा अधिकारी कोटड़ी, डॉ. सुरेश शर्मा द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार शिविर में कुल 54 संभावित रोगियों की जांच की गई।
एएनएम प्रेमतला शर्मा ने बताया कि उपस्वास्थ्य केंद्र उदलियास में आयोजित इस शिविर में संभावित सिलिकोसिस एवं टीबी मरीजों की जांच की गई। शिविर में एएनएम प्रेमतला शर्मा, एसटीएस बालमुकुंद जायसवाल एवं सिलिकोसिस वैन स्टाफ की उपस्थिति रही। कुल 43 मरीजों की गहन जांच की गई, जिनमें से 42 मरीजों के बलगम के सैंपल लिए गए एवं 30 मरीजों के एक्स-रे किए गए।
इस दौरान सिलिकोसिस वैन से एलटी वीरेंद्र सिंह राजावत, आरटी सक्षम सिंह तंवर एवं एनएस विनोद नामा मौजूद रहे। शिविर का उद्देश्य खनन क्षेत्र से जुड़े लोगों में इन गंभीर बीमारियों की समय पर पहचान एवं इलाज सुनिश्चित करना रहा।