खजूरी में चारभुजा मंदिर से चांदी का हाथी चोरी, पुलिस जांच में जुटी

X
By - मदन लाल वैष्णव |24 Dec 2025 4:47 PM IST
खजूरी (अक्षय पारीक)। खजूरी में स्थित चारभुजा मंदिर से चांदी का हाथी चोरी हो गया। चोरी की सूचना लगते ही मुख्य पुजारी गौरव वैष्णव ने गांववासियों को इसकी जानकारी दी और तुरंत नजदीकी थाने में भी रिपोर्ट दर्ज करवाई।
सूचना मिलते ही सिगार थाना प्रभारी पूरणमल मीणा 24 दिसंबर 2025 को शाम 4 बजे मंदिर पहुंचे। मंदिर में लगे सीसीटीवी कैमरे खराब होने के कारण कोई स्पष्ट सुराग नहीं मिल पाया। पुलिस ने आसपास के बाजारों और प्रतिष्ठानों के कैमरे खंगाले जाने की प्रक्रिया शुरू की और चोरों को जल्द पकड़ने का आश्वासन दिया है।
Tags
Next Story
