भीलवाड़ा शहर में SIR बैठक सम्पन्न, मतदाता सूची में सुधार के लिए आमजन से अपील

भीलवाड़ा। भीलवाड़ा शहर जिला कांग्रेस कमेटी की बैठक शहर जिलाध्यक्ष शिवराम जी.पी. खटीक की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में SIR (मतदाता सूची विशेष गहन पुनरीक्षण) को लेकर चर्चा की गई और लोगों से मतदाता सूची में किसी भी गलती या आपत्ति को लिखित रूप में समय रहते दर्ज कराने का आग्रह किया गया।
बैठक में बताया गया कि यदि किसी वार्ड में नाम गलत काटे गए हों, गलत जोड़े गए हों, बूथ गलत या दूर निर्धारित किया गया हो या अन्य कोई आपत्ति हो, तो उसे दो प्रतियों में प्रस्तुत करें—एक एसडीएम को और दूसरी जिलाध्यक्ष शिवराम जी.पी. खटीक को।
बैठक में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पदाधिकारी, जैसे धर्मेंद्र पारिक, मनोज पालीवाल, हमीद रंगरेज, प्रकाश चंद्र ओझा, योगेश सोनी समेत कई लोग मौजूद रहे। कांग्रेस ने कहा कि समय पर आपत्ति दर्ज कराना जनतंत्र की मजबूती के लिए अत्यंत आवश्यक है।
