सिसोदिया का क्रिकेट में राज्य स्तर पर चयन

X
By - भारत हलचल |24 Sept 2024 4:55 PM IST
मांडल (सोनिया)। 68 वी जिला स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता 14 वर्ष छात्र वर्ग में बेहतर प्रदर्शन के बाद गांगलास ग्राम पंचायत के करियाला निवासी देवेंद्र सिंह सिसोदिया का क्रिकेट में राज्य स्तर पर चयन हुआ। वही करियाला गांव के पूजा कुमावत, भावना कुमावत, कमल कुमावत का टेबल टेनिस 14 वर्ष में राज्य स्तर पर चयन हुआ। समाजसेवी रामजस जाट ने बताया कि राज्य स्तर पर चयन होने वाले छात्र छात्राओं स्वागत सम्मान किया गया है।
Next Story
