भाईयों की कलाई पर बहिनों नै रक्षासूत्र बांधे

भाईयों की कलाई पर बहिनों नै रक्षासूत्र बांधे
X


आकोला (रमेश चंद्र डाड) कस्बे सहित क्षेत्र के गांवों में भाई बहिन के अटूट स्नेह एवं रक्षासूत्र का पर्व हर्षोल्लास एवं परम्परागत तरीके से आज मनाया जा रहा है।हर जगह घर परिवार में रक्षाबंधन के पवित्र पर्व की खुशी एवं चहल पहल का माहौल चल रहा है। बसे महिलाओं से भरी हुई आ -जा रही हे। घरों एवं कालोनियों में विशेष आवाजाही बनी हुई है।इस अवसर पर चिरपरिचित सगे सम्बंधी मिलकर स्नेह अपनत्व प्रकट कर रहे हैं। नारियल एवं व्यंजनों का सब लुफ्त उठा रहे हैं।

Tags

Next Story