सितोलिया,पतंगबाजी के साथ मनाया मकर संक्रांति महापर्व
भीलवाड़ा पुराना शहर माहेश्वरी महिला मंडल द्वारा मकर संक्रान्ति का पर्व तिलक नगर स्थित फार्म हाउस पर मनाया गया । मंडल अध्यक्ष सुमित्रा भदादा एवं सचिव पूनम पोरवाल ने बताया कि कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन करके मंडल की सभी सदस्यों का रेवड़ी से मुह मिठा कर स्वागत किया! सभी को हाऊजी के साथ मालामाल, सितोलिया, पतंगबाजी और खूब मस्ती भरे गेम्स खिलाये गए। संगीतमयी अंताक्षरी खेली गई। अध्यक्ष सुमित्रा भदादा और सचिव पूनम पोरवाल ने 12 जनवरी को आयोजित होने वाले कार्यक्रम "नव वर्ष में भावी पीढ़ी को बनाए जिनीयस" कार्यक्रम में सभी मंडल की सदस्यो को आने के लिए प्रोत्साहित किया । मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने जानकारी देते हुए बताया कि कार्यक्रम में पूजा दरक, रश्मि कोगटा,नेहा तोषनीवाल, रानू राठी,वैजयंती समदानी, कौशल्या समदानी, पूनम बाहेती, वर्षा पटवारी, प्रिया भंडारी, अंकिता मरोठिया,शीलू ईनाणी , सीमा जागेटिया आदि उपस्थित रहे।