छह साल का कृतज्ञ माली बना ज्ञान का नन्हा सितारा, जनरल नॉलेज से सबको करता है हैरान
गुरलां (बद्रीलाल माली) । भीलवाड़ा जिले से महज 20 किलोमीटर की दूरी पर बसे गुरला ग्राम जैसे छोटे से कस्बे में रहने वाले कृतज्ञ माली अपने अद्भुत जनरल नॉलेज के कारण चर्चा का विषय बने हुए हैं। पिता सत्येंद्र माली के अनुसार कृतज्ञ का सामान्य ज्ञान इतना प्रभावशाली है कि अच्छे-अच्छे जानकार भी उसे सुनकर दंग रह जाते हैं।
महज छह साल की उम्र में कृतज्ञ को महाराणा प्रताप के वंशजों, भारत, राजस्थान सहित कई विषयों से जुड़े प्रश्नों की सटीक और विस्तृत जानकारी है। खास बात यह है कि वह इन सवालों के उत्तर बिना रुके धाराप्रवाह तरीके से देता है, जिसे देखकर हर कोई हैरान हो जाता है।
अपने इस ज्ञान के लिए कृतज्ञ इसे भगवान भोलेनाथ का आशीर्वाद मानता है। साथ ही वह इसका श्रेय अपने दादा-दादी, माता-पिता, पूरे परिवार और अपने गुरुजनों को देता है। कृतज्ञ वर्तमान में IBVM स्कूल, गुरला में कक्षा प्रथम का छात्र है।
कृतज्ञ के पिता सत्येंद्र माली राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय शिवरती में व्याख्याता (हिंदी) के पद पर कार्यरत हैं, जबकि उनकी माता दीप्ति माली सृजन विद्यापीठ निजी विद्यालय में अध्यापिका हैं। शिक्षित परिवार और सकारात्मक माहौल में पल रहा कृतज्ञ भविष्य में और भी बड़ी उपलब्धियां हासिल करेगा, ऐसी उम्मीद की जा रही है।
