बिजौलिया में बिजली की 'स्मार्ट' क्रांति! अब मीटर नहीं, मोबाइल जैसा रीचार्ज चलेगा

भीलवाड़ा। बिजौलिया ब्लॉक के बिजली उपभोक्ताओं के लिए यह खबर किसी तकनीकी क्रांति से कम नहीं। यहां बिजली विभाग ने **स्मार्ट मीटर युग** की शुरुआत कर दी है — अब बिजली का बिल भरना पुराने जमाने की बात हो जाएगी, क्योंकि उपभोक्ता अपना मीटर मोबाइल की तरह **रीचार्ज** कर सकेंगे।
बिजौलिया कस्बे में करीब 4,000 स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं, जिनमें से 800 मीटर अब तक लग चुके हैं। यह काम युद्धस्तर पर जारी है और पूरी व्यवस्था निशुल्क की जा रही है।
इस पहल की निगरानी कर रहे विधुत विभाग के एईएन ललित मेवाड़ा ने बताया कि विभाग द्वारा नियुक्त वेंडर टीम घर-घर जाकर पुराने मीटर हटाकर आधुनिक स्मार्ट मीटर लगा रही है। खास बात यह है कि ये मीटर आने वाले समय में प्रीपेड और पोस्टपेड दोनों विकल्पों में काम करेंगे।
"अब बिजली उपभोक्ताओं को हर महीने बिल भरने की चिंता नहीं करनी होगी। वे अपने स्मार्ट मीटर को मोबाइल की तरह रीचार्ज कर सकेंगे,"
इस तकनीकी बदलाव से न केवल उपभोक्ताओं की सुविधा बढ़ेगी, बल्कि बिजली चोरी और बर्बादी जैसे मामलों पर भी लगाम कसेगी।