बिजौलिया में पुलिस की नाकाबंदी तोड़ भागे तस्कर, 10 किलो अफीम डोडा चूरा बरामद

बिजौलिया में पुलिस की नाकाबंदी तोड़ भागे तस्कर, 10 किलो अफीम डोडा चूरा बरामद
X

भीलवाड़ा। बिजौलिया में सिंगोली-कास्या एमपी स्टेट बॉर्डर पर मंगलवार देर रात उस समय हड़कंप मच गया जब पुलिस की नाकाबंदी देख एक तेज रफ्तार कार ने बेरिकेडिंग तोड़ दी और भागने लगी। पुलिस ने तत्काल पीछा किया। कुछ दूरी पर वह कार एक अन्य वाहन से भिड़ गई। कार के अंदर सवार एक पुरुष और एक महिला तस्कर को पुलिस ने मौके पर ही पकड़ लिया।

सख्ती से पूछताछ की गई तो वे कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे सके। तलाशी में कार के अंदर से 10 किलो से ज्यादा अफीम डोडा चूरा बरामद हुआ है, जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाज़ार में कीमत लाखों में बताई जा रही है। इस सनसनीखेज कार्रवाई में कास्या चौकी प्रभारी एएसआई नरेश शर्मा पीछा करते समय चोटिल हो गये।

थाना प्रभारी लोकपाल सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज कर लिया गया है। फिलहाल पुलिस नेटवर्क खंगालने और अन्य तस्करों तक पहुंचने के लिए गहन पूछताछ में जुटी है।स्टेट बॉर्डर पर लगातार बढ़ती तस्करी की कोशिशों के बीच पुलिस की सतर्कता से तस्करों के एक बड़े रैकेट का खुलासा होने की संभावना हैl

Tags

Next Story