नाग ओर नागिन ने सड़क की जाम

X
By - vijay |9 July 2025 12:08 AM IST
आकोला (रमेश चंद्र डाड) नाग और एक नागिन एक साथ अठखेलियाँ करते देखे जा रहे है। नाग ओर नागिन ने अपने प्रेम के चक्कर में घंटों सड़क जाम कर दिया। कुछ ऐसा ही हुआ। त्रिवेणी चौराहा ओर पिथाजी का खेड़ा गांव सड़क पर। मंगलवार प्रातः एक नाग ओर नागिन का जोड़ा प्रेम करते हुए सड़क पर आ गया। जिससे करीब एक घंटे तक सड़क जाम रही। सड़क के दोनों तरफ लोग खड़े होकर नाग ओर नागिन को सड़क से हटने का इंतजार करते रहे। मगर लोगों की परवाह किए बिना नाग ओर नागिन अपने प्रेम में व्यस्त रहे। बारिश के मौसम में नाग ओर नागिन को अठखेलियाँ करते नजारे देखे जा रहे है। गांवों में इसको शुभ भी माना जाता है।
Tags
Next Story
