तिलक नगर से पकड़ा सांप, जंगल में छोड़ा
X
By - भारत हलचल |24 Sept 2024 8:58 PM IST
भीलवाड़ा। शहर के तिलक नगर क्षेत्र में अचानक सांप निकलने के बाद मौके पर अफरा तफरी का माहौल हो गया। इसके बाद लोगो ंने फोरेस्ट विभाग को सूचना दी। इस पर वन विभाग से छोटू लाल कोली मौके पर पहुंचे और सांप को पकड़ा। कोली ने बताया कि यह सांप रेड सैंड बोवा बेबी था जिसका सुरक्षित रेस्क्यू कर खुले जंगल में छोड़ दिया गया।
Next Story
