अब तक 50 हजार से ज्यादा यूआईटी के भूखण्ड आवंटन की बिक्री, लोगों में उत्साह

भीलवाड़ा । नगर विकास न्यास भीलवाड़ा द्वारा मुख्यमंत्री द्वारा घोषित लोगों को सस्ती आवास योजना के तहत शहर की आधा दर्जन कॉलोनियों में भूखण्ड आवंटन की लॉटरी के आवेदन के प्रति लोगों में खासा उत्साह है । अब तक 50 हजार से ज्यादा आवेदन पत्र बिक चुके है। वहीं लोग आवेदन की अन्तिम तिथि बढाने की भी मांग करने लगे है।
न्यास की भूखण्ड आवंटन लॉटरी योजना को लेकर आवेदन के लिए बैंकों में लोगों की कतारें लगी है। बुधवार को तो कुछ बैंकों में आवेदन पत्र भी खत्म हो गए थे। न्यास ने और आवेदन पत्र उपलब्ध कराए है। एक आवेदन पत्र 2 हजार रुपए कीमत रखी गई है। ये आवेदन करने की अन्तिम तिथि 30 जून रखी गई है। संभावना जताई जा रही है कि 80 हजार से ज्यादा आवेदन पत्र इन 6 योजनाओं में भरे जायेंगे।
न्यास ने पंचवटी, तिलकनगर, मोहनलाल सुखाडिय़ा नगर, एपीजे अब्दुल कलाम नगर, पटेल नगर, पटेल नगर विस्तार, आरपी लढा नगर और नया पुर में विभिन्न साईजों के भूखण्ड लॉटरी में रखे गए है। इसके लिए 7 बैंकों में आवेदन पत्र उपलब्ध कराए गए है।
