सामाजिक न्याय विभाग का शिविर, बडलियास में घुमंतू समुदाय को मिला लाभ

सामाजिक न्याय विभाग का शिविर, बडलियास में घुमंतू समुदाय को मिला लाभ
X

आकोला (रमेश चंद्र डाड) शिविर में घुमंतू जातियों के पहचान पत्र व सर्वे कर मौके पर ही 5 पात्र परिवारों को पट्टे वितरित किए गए एवं घुमंतू परिवारों को 14 पहचान पत्र जारी किए गए। घुमंतु परिवारों के आधार जन, आधार, राशन कार्ड, जॉब कार्ड, जाति प्रमाण पत्र तथा 21 परिवारों का प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना में बीमा फॉर्म तैयार करवाए गए। शिविर प्रभारी द्वारा 2 अक्टूबर से 26 जनवरी 2026 तक प्लास्टिक कचरा मुक्त अभियान के तहत गांव के स्वच्छता सैनिकों द्वारा आम रास्ता गली में बिखरी हुई थेलियां संग्रहण कर नारायण लाल के परिवार के सदस्यों द्वारा 11 किलो प्लास्टिक लाए बदले में 11 किलो शक्कर वितरण की गई। जिससे लोगों में ग्राम पंचायत क्षेत्र को प्लास्टिक मुक्त करने की जागरूकता आई और लोगों द्वारा अनूठा1 नवाचार का प्रशंसा की ।अभियान /नवाचार राजस्थान का प्रथम नवाचार पंचायत समिति कोटडी लागू करने से क्षेत्र में सिंगल उसे कचरा में 25% की कमी आई है ।

कैंप में रामविलास मीणा विकास अधिकारी पूर्व पंचायत समिति सदस्य दिलीप सिंह ,प्रशासक प्रकाश चंद्र रेगर व कार्यवाहक सहायक विकास अधिकारी बहादुर सिंह नायब तहसीलदार मदन शर्मा व ग्राम पंचायत आमा, सुठेपा, गेंदलिया के ग्राम विकास अधिकारी उपस्थित रहे एवं सुठेपा ग्राम पंचायत के राजस्व ग्राम चौधरीयास की कमला देवी गुर्जर कैंप में उपस्थित होकर पेंशन 7 माह से बंद होना बताया तो विकास अधिकारी द्वारा जानकारी लेकर तकनीकी कमी व रिकॉर्ड की पूर्ति कर मौके पर ही साथ माह की पुरानी पेंशन राशि 8050 रुपए एक साथ एसबीआई खाते में ट्रांसफर की स्वीकृति दी गई जिससे कमला देवी द्वारा राज्य सरकार द्वारा चलाए जा रहे शिविर व सरकार की प्रशंसा की वह खुश हुई तथा शिविर में अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति के परिवार के छप्पर योजना के तहत 100 परिवारों के का चिन्हीकरण किया गया।

Next Story