श्रीकृष्ण भोग सप्ताह:: पोटलां में समाजसेवियों ने विद्यार्थियों को परोसा स्वाद और संस्कार

X

पोटलां हलचल कस्बे के गौरीबाई गणेशीराम बाहेती राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में गुरुवार को सामुदायिक सहभागिता के साथ ‘श्रीकृष्ण भोग सप्ताह’ का आयोजन हुआ।विद्यार्थियों के लिए खीर, मालपुआ, पकौड़ी, पूड़ी, दाल समेत कई पारंपरिक और पौष्टिक व्यंजन परोसे गए, जिनका सभी ने आनंद लिया।

प्रधानाचार्य नंदकिशोर जोशी ने बताया कि यह विशेष आयोजन प्रधानमंत्री पोषण योजना के अंतर्गत 16 अगस्त तक चलेगा, जिसमें नगर के वरिष्ठजन स्वयं भोजन परोसते हैं और विद्यार्थियों को श्रीअन्न से बने पौष्टिक व पारंपरिक व्यंजन उपलब्ध कराए जाते हैं।




🥣 ‘श्रीकृष्ण भोग’ क्या है?

इस योजना के तहत कोई भी नागरिक या संस्था अपनी इच्छा व क्षमता के अनुसार विद्यालय में विद्यार्थियों को विशेष भोजन करा सकती है।

इस दिन सरकारी मिड-डे मील नहीं बनता, बल्कि विशेष व्यंजन को ‘कृष्ण भोग’ कहा जाता है।

उद्देश्य: पोषण, परंपरा और समाज की भागीदारी को बढ़ावा देना।

👥 कार्यक्रम में रहे शामिल

पूर्व सरपंच रामेश्वर लाल आगाल, पोटलां भाजपा नगर अध्यक्ष पवन कुमार पामेचा, अनिल सिंयाल, ललित बोहरा, प्रभुलाल छिपा, मदनलाल जाट, सत्यनारायण लक्षकार, विनय लक्षकार, राजेश पाराशर पिंटू जाट, कैलाश मीणा सहित कई ग्रामीण, समाजसेवी व विद्यालय स्टाफ मौजूद रहे।

Next Story