ऊखलिया ग्राम पंचायत में चारागाह भूमि से मिट्टी चोरी, ग्रामीणों ने पकड़ी मशीनें

भीलवाड़ा। आसींद विधानसभा क्षेत्र के ऊखलिया ग्राम पंचायत में चारागाह भूमि से मिट्टी चोरी का मामला सामने आया है। ग्रामीणों ने मौके पर पोकलैन मशीन और डम्पर को पकड़कर प्रशासन को इसकी जानकारी दी। यह घटना बुधवार रात करीब 11 बजे की बताई जा रही है।
जानकारी के अनुसार, अंधेरे का फायदा उठाते हुए चारागाह की मिट्टी की चोरी-छिपे खुदाई की जा रही थी। जैसे ही ग्रामीणों को इस गतिविधि की भनक लगी, वे बड़ी संख्या में मौके पर पहुंचे और मशीनों को रोककर अपने कब्जे में ले लिया।
ग्रामीणों की सूचना पर प्रशासनिक अधिकारी और पुलिस दल मौके पर पहुंचे और स्थिति का मुआयना किया। ग्रामीणों का कहना है कि चारागाह भूमि उनकी साझा संपत्ति है, जिसे पशुओं के चरने और पर्यावरण संरक्षण के लिए सुरक्षित रखा जाता है। अवैध खनन से चारागाह की प्राकृतिक संरचना और ग्रामीण जीवन पर गंभीर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि इस संबंध में पहले भी कई बार प्रशासन को अवगत कराया गया, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई। उनका कहना है कि मजबूरन उन्हें स्वयं मौके पर पहुंचकर मशीनों को रोकना पड़ा और फिर प्रशासन को सूचना देनी पड़ी।
ग्रामीणों की यह भी मांग है कि चारागाह भूमि पर अवैध मिट्टी दोहन में शामिल लोगों के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं को रोका जा सके।
