सोमानी बने रथ यात्रा संयोजक

भीलवाड़ा |जिलाध्यक्ष रामेश्वर लाल काबरा के निर्देशानुसार, आगामी 27 जून 2025 शुक्रवार को भगवान श्री जगन्नाथ जी की भव्य रथयात्रा के अवसर पर भीलवाड़ा नगर में शोभायात्रा के मार्ग में एक भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
इस कार्यक्रम के अंतर्गत अंतरराष्ट्रीय वैश्य फेडरेशन के द्वारा रथयात्रा का पुष्पवर्षा द्वारा स्वागत किया जाएगा तथा श्रद्धालुओं के लिए प्रसाद वितरण की व्यवस्था की जाएगी।
यह कार्यक्रम न केवल धार्मिक आस्था का प्रतीक होगा, बल्कि सामाजिक समरसता और सेवा भावना का भी सशक्त उदाहरण बनेगा।
इस आयोजन की कार्यक्रम संयोजक की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी अंकित सोमानी को सौंपी गई है, जो अपनी युवा नेतृत्व क्षमता और संगठनात्मक अनुभव के साथ इस धार्मिक आयोजन को सफल बनाने में जुटे हुए हैं।
रामेश्वर लाल काबरा जिलाध्यक्ष – अंतरराष्ट्रीय वैश्य फेडरेशन, भीलवाड़ा