सोना विकलांग एवं पुनर्वास शोध संस्थान ने समुदाय में दिव्यांगता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया

भीलवाड़ा। स्थानीय संस्था सोना विकलांग एवं पुनर्वास शोध संस्थान के डिप्लोमा कोर्स के द्वितीय वर्ष के विद्यार्थियों द्वारा समुदाय में दिव्यांगता के सम्बन्ध में सात दिवसीय जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन हलेड़, दांथल, शिव नगर पुलिस लाइन, मजदुर कॉलोनी, कच्ची बस्ती और सांगानेर, भीलवाड़ा में किया गया।
कार्यक्रम के अंतर्गत घर-घर जाकर दिव्यांगता से संबंधित आंकड़े एकत्रित किए गए और समुदाय में दिव्यांगता की प्राथमिक पहचान एवं प्रबंधन के बारे में जानकारी दी गई। आगनबाड़ी केंद्रों में भी लोगों को जागरूक किया गया।
आज दांथल में जन-जागरूकता रैली का आयोजन किया गया और नुक्कड़ नाटक के माध्यम से लोगों को दिव्यांगता के प्रति संवेदनशील बनाने का प्रयास किया गया।
संस्थापक अध्यक्ष प्रेम कुमार जैन और कॉलेज के कोर्स कोर्डिनेटर भवानी सिंह ने बताया कि संस्था समय-समय पर समुदाय में जन-जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करती रहती है। उन्होंने बताया कि जिन दिव्यांग बच्चों को विद्यालय नहीं जा सकते, उनका पुनर्वास संस्था के माध्यम से किया जा सकता है। संस्था पिछले 29 वर्षों से मानसिक दिव्यांग बच्चों के लिए निःशुल्क विशेष विद्यालय का संचालन कर रही है।
---
यदि चाहें तो मैं इसे और **अखबार की शैली में और संक्षिप्त, पठनीय संस्करण** में भी बदल सकता हूँ।
