सोनी बने मजदूर संघ के महामंत्री

सोनी बने मजदूर संघ के महामंत्री
X

भीलवाड़ा - हलचल मजदूर दिवस पर हुई श्रमिक आम सभा में भीलवाड़ा जिले के आगूचा में स्थित हिन्दुस्तान जिंक लि के मान्यता प्राप्त मजदूर संगठन *आगूचा खान मजदूर संघ* के महामंत्री पद पर महेंद्र सोनी को निर्विरोध चुना गया । वहा उपस्थित श्रमिकों ने खुशी का इजहार किया । लगातार मजदूर हितों के लिए हर समय तैयार रहने वाले सोनी

लगातार तीसरी बार महामंत्री बने है । इस अवसर पर दिन भर सोनी को बधाई देने के लिए श्रमिकों, ग्रामवासियों, समाजजनों का तांता लगा रहा। महामंत्री सोनी ने सभी का आभार व्यक्त करते हुए भरोसा दिलाया कि वे मजदूर हितों में हमेशा तत्पर रहते हुए , श्रमिक साथियों का किसी तरह का अहित नहीं हो , इस हेतु सकारात्मक प्रयास करते रहेंगे।

Tags

Next Story