केंद्रीय कपड़ा मंत्री को सोपा ज्ञापन,वेज बोर्ड एवं न्यूनतम वेतन में बढ़ोतरी की मांग

भीलवाड़ा BHNकेंद्रीय कपड़ा मंत्री गिरिराज सिंह के भीलवाड़ा आगमन पर आज इंडियन नेशनल टेक्सटाइल वर्क्स फेडरेशन के राष्ट्रीय सचिव दीपक व्यास के नेतृत्व में प्रतिनिधियों ने एक मांग पत्र कपड़ा मंत्री को दिया, जिसमें उन्होंने टेक्सटाइल श्रमिकों के लिए वेज कमेटी बनाने, न्यूनतम वेतन रू. 30000 एवं वी.डि.ए की दर 3 रू. प्रति पॉइंट निर्धारित करने और बंद पड़ी गंगापुर एवं गुलाबपुरा को-ऑपरेटिव मिलो को एनटीसी (नेशनल टैक्सटाइल कॉरपोरेशन) के अधीन चलाई जाने की मांग की, साथ ही उन्होंने टेक्सटाइल उद्योगों को गुजरात एवं महाराष्ट्र की तर्ज पर सस्ती बिजली एवं अन्य सुविधाएं दिलाई जाने की मांग की ताकि यहां से उद्योगों का पलायन रोका जा सके ताकि रोजगार के अवसर सुनिश्चित हो। श्रमिकों का 10 लाख का सामूहिक बीमा किए जाने की मांग भी रखी गई। नेशनल टैक्सटाइल पार्क की स्थापना भी भीलवाड़ा में की जाए।
मांग पत्र देने में जिला महामंत्री कान सिंह चुंडावत, डुंगर सिंह राठौड़, गोपाल तेली सहित कई प्रतिनिधि उपस्थित थे।