बिजौलियाँ क्षेत्र की कानून व्यवस्था को लेकर एसपी ने ली बैठक|

बिजौलियाँ क्षेत्र की कानून व्यवस्था को लेकर एसपी ने ली बैठक|
X


बिजौलियाँ(दीपक राठौर) जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र यादव ने मंगलवार को बिजौलियां पहुंच कर पुलिस थाने का वार्षिक निरीक्षण किया।इस दौरान एसपी यादव ने सीएलजी सदस्यों से भी मुलाकात कर क्षेत्र में अपराध,नशा कारोबार,साम्प्रदायिक गतिविधियों,महिला सुरक्षा,ट्रैफिक व्यवस्था,कानून व्यवस्था और व्यापार सम्बन्धी जानकारी पर चर्चा की।साथ ही क्षेत्र के प्रमुख व्यवसाय खनिज कारोबार और ऐतिहासिक पृष्ठभूमि के बारे में भी बात की।सीएलजी सदस्यों द्वारा गुलदस्ता भेंट कर एसपी यादव का स्वागत किया गया। इस दौरान प्रोबेशनल एसपी नितिन जैन भी साथ रहे।बैठक में भवानीशंकर शर्मा,शक्तिनारायण शर्मा,रमेश गुरुजी,सुमित जोशी,शिव चन्द्रवाल,ओमप्रकाश शर्मा,असलम हुसैन, राजेन्द्रसिंह तंवर,प्रहलाद सोनी, वेदप्रकाश तिवाड़ी,अनिल टाक, नरेश तंवर,देवेंद्र लक्षकार,रामस्वरूप मेवाड़ा व अशोक गौड़ तुलसी रिजवानी, आशीष राठौर, पिंटू रेगर, सुरेश रेगर आदि अनेक सदस्य मौजूद रहे।

Next Story