जिले में 30 जनवरी से 13 फरवरी तक चलेगा स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान

भीलवाड़ा। विश्व कुष्ठ दिवस के अवसर पर जिले में 30 जनवरी से 13 फरवरी 2026 तक ‘स्पर्श कुष्ठ जागरूकता अभियान-2026’ का आयोजन किया जाएगा। अभियान के दौरान विभिन्न जागरूकता गतिविधियों का आयोजन कर कुष्ठ रोग के प्रति समाज में फैली भ्रांतियों को दूर कर, समय पर पहचान और उपचार के लिए आमजन को जागरूक किया जाएगा।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. संजीव कुमार शर्मा ने बताया कि 30 जनवरी को विश्व कुष्ठ दिवस के रूप में मनाते हुए अभियान का शुभारंभ किया जाएगा। इस दौरान ग्राम सभाओं का आयोजन कर कुष्ठ रोग के लक्षणों की पहचान, उपचार की उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी तथा रोग के प्रति भेदभाव खत्म करने का संदेश दिया जाएगा।
सीएमएचओ डॉ. शर्मा ने बताया कि अभियान के तहत विद्यालयों में कुष्ठ रोग पर आधारित प्रश्नोत्तरी, निबंध एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे, जिससे विद्यार्थियों के माध्यम से समाज तक सही जानकारी पहुंचे। अभियान की सफलता के लिए सभी स्वास्थ्य कर्मचारी, आशा सहयोगिनी, सीएचओ, एएनएम एवं टीबी सुपरवाइजर को सक्रिय भूमिका निभाने के निर्देश दिए गए हैं। इस जनजागरूकता अभियान के माध्यम से कुष्ठ रोग को लेकर समाज में भय और गलत धारणाओं को समाप्त कर, उपचार के प्रति विश्वास बढ़ाया जाए, ताकि कोई भी रोगी उपचार से वंचित न रहे।
