नवरात्रि में माँ दधिमथी का किया विशेष श्रृंगार

X
भीलवाड़ा | दाधिच समाज की कुलदेवी माँ दधिमथी मंदिर आजादनगर भीलवाड़ा में नवरात्रि पर विशेष श्रृंगार ओर रोशनी से मंदिर जगमगा रहा है। प्रतिदिन माताजी का अभिषेक मंत्रोच्चार के साथ हो रहा है। अलग अलग यजमानों द्वारा प्रतिदिन अभिषेक किया जाता है। तत्पश्चात विशेष श्रृंगार किया जाता है। शाम के समय आरती के उपरांत भजन गीत गाये जाते है और माताजी का पोढावने का कार्यक्रम रहता है।
Tags
Next Story