ग्रीनवैली विद्यालय में आज हुआ "विशेष साहित्यिक सम्मान" का आयोजन

भीलवाड़ा ग्रीनवैली विद्यालय में आज एक "विशेष साहित्यिक सम्मान" का आयोजन किया गया, जिसमें विद्यालय परिवार ने भूतपूर्व छात्रा भूमि भंसाली का ,उनकी नई पुस्तक "PLUTO IN MY SKIN" के सफल विमोचन के अवसर पर स्वागत एवं सम्मान किया गया l
विद्यालय निदेशक महोदय डॉ.दिवजोत भाटिया, साहिबजोत भाटिया ने भूमि भंसाली को पुष्पगुच्छ, स्मृति चिन्ह भेंटकर सम्मानित किया l इस अवसर पर उन्होंने कहा कि भूमि जैसी प्रतिभाशाली युवाओं की उपलब्धियां न केवल विद्यालय का गौरव बढ़ती है, बल्कि विद्यार्थियों के अपने सुनहले सपनों को साकार करने की प्रेरणा भी देती है,साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों को संदेश दिया कि "हर विचार में एक कहानी छिपी होती है, बस उसे अभिव्यक्त करने का साहस, आत्मविश्वास ,दृढ़ निश्चय होना चाहिए l"
लेखिका भूमि ने अपने संबोधन में विद्यालय परिवार एवं शिक्षकों के प्रति आभार अभिव्यक्त किया और बताया कि विद्यालय में मिले संस्कारों और प्रोत्साहन ने उन्हें लेखन की दिशा में आगे बढ़ाने की शक्ति प्रदान की उन्होंने अपनी पुस्तक "PLUTO IN MY SKIN" के विषय में भी विद्यार्थियों से संवाद किया और उन्हें सर्जनात्मकता के साथ-साथ रचनात्मकता के महत्व को भी समझाया l
विद्यार्थियों में कार्यक्रम के प्रति खास उत्साह देखने को मिला, साथ ही विद्यार्थियों ने उनसे प्रेरणा लेते हुए अपनी रुचि के क्षेत्र में निपुणता प्राप्त करने का संकल्प लिया l
