भीमाशंकर महादेव का किया विशेष श्रृंगार

X
By - vijay |22 July 2025 5:30 PM IST
भीलवाड़ा | कोटडी चारभुजा नाथ मंदिर प्रांगण में स्थित श्री भीमाशंकर महादेव के प्रदोष के दिन भांग मिश्रित का रुद्राभिषेक पंडित विष्णु द्वारा किया गया और उसके बाद अमरनाथ का बर्फ का शिवलिंग का श्रृंगार किया गया जिसमें शिव भक्त राजेंद्र काबरा,गोपाल शंकर लक्षकार, प्रहलाद सोनी,भागचंद सोनी सहित अनेक शिव भक्त उपस्थित रहे।
Tags
Next Story
