भीलवाड़ा टेक्सटाइल कॉलेज में डिग्री वितरण: विद्यार्थियों को एलुमिनी टीम की ओर से विशेष मैडल किए वितरित
भीलवाड़ा। शहर के पुर रोड़ स्थित माणिक्य लाल वर्मा राजकीय टेक्सटाइल कॉलेज में 2022 और 2023 बैच के 135 बी. टेक. छात्रों को डिग्री के वितरण समारोह अभिनन्दनम 2024 का आयोजन किया गया। समारोह में मुख्य अतिथि राजस्थान प्रोफेसर (डॉ.) एस. के. सिंह,एसडीएम भीलवाड़ा आह्वाद सोमनाथप्रवीण जैन निदेशक (ऑपरेशंस) एवं सीएफओ थें।कॉलेज प्राचार्य डॉ. डी.एन. व्यास ने समारोह की शुरुआत करते हुए कहा कि इस दिन का महत्व न केवल विद्यार्थियों के लिए बल्कि उनके परिवारजनों और शिक्षकों के लिए भी अत्यधिक महत्वपूर्ण एवं गौरवपूर्ण होता है।
आयोजन समिति के अध्यक्ष डॉ. कमल चंद जैन ने बताया की समारोह में इंजीनियरिंग कॉलेज धौलपुर व बारां के प्राचार्य डॉ. बी.एल. गुप्ता, समाजसेवी बी.एल. सोनी एवं पूर्व विद्यार्थियों का सम्मान किया गया। कॉलेज में कार्यरत सहायक प्रोफेसर मीनू मुंजाल द्वारा टेक्सटाइल एवं फाइबर विषय के गेट 2024 में अखिल भारतीय स्तर पर प्रथम रैंक हासिल करने पर सम्मानित किया गया। साथ ही सत्र 2023-24 में उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को एलुमिनी टीम की ओर से विशेष मैडल प्रदान किये गये।
आई टी विभाग के विभागाध्यक्ष नितेश चोहान के नेतृत्व में तैयार की गयी कॉलेज की वेबसाइट के नवीन संस्करण का भी लोकार्पण करने के साथ ही वेबसाइट को नया रूप देने वाले द्वितीय वर्ष के विद्यार्थी तुषार डागा,पार्थ जोशी व नितीश सिंह डीके विशेष सम्मान दिया गया। छात्रो को मुख्य अतिथि प्रोफेसर (डॉ.) एस. के. सिंह, एसडीएम भीलवाड़ा आव्हाद निवृति ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन रीना रंजन भटनागर ने किया।
कार्यक्रम में विभागाध्यक्ष,आयोजन समिति के सदस्य अनुराग जागेटिया,जितेन्द्र मीणा,मीनू मुंजाल,लक्ष्मी नारायण सोमानी,कृष्णा गोपाल भदादा,डॉ. श्याम सुन्दर,रेखा सोमानी,दिनेश राठी,राजेंद्र,जगदीश, धन सिंह,नारायण,शिव राज,विद्यार्थी अभिषेक रौतेला,कृष छीपा,दिशिता जैन,शैली माहेश्वरी,अंश तिवारी,सुशील जीनगर,शिवम झा,आकांशा चेचाणी,पुनीत सोनी,इशिता दाधीच,कुशल भट्ट,यशवर्धन सिंह,साकेत बिड़ला,तुषार गोदारा,नमन छीपा,प्रवीण राजौरा,राहुल जाट,ऋषि जोशी, प्राची कावड़िया,गुनीत कौर,डिंपल वर्मा का सहयोग रहा ।