गुरु श्री कानिफनाथ घुमंतू जाति छात्रावास में हर रविवार विशेष वार्ता का आयोजन

भीलवाड़ा । श्री केशव स्मृति सेवा प्रन्यास की ओर से अंबेडकर नगर स्थित गुरु कानिफनाथ घुमंतू जाति छात्रावास में छात्रों के सर्वांगीण विकास के लिए एक नई पहल शुरू की गई है। इसके तहत, प्रत्येक रविवार को 30 मिनट की विशेष वार्ता का आयोजन किया जाएगा। इसी क्रम में पहले रविवार को छात्रावास के अध्यक्ष गणेश सुथार ने 'राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ और शाखा' विषय पर छात्रों के साथ विस्तृत चर्चा की। उन्होंने संघ के सेवा कार्यों और राष्ट्र के प्रति समर्पण के महत्व पर प्रकाश डाला।
इस वार्ता के दौरान, आगामी दो महत्वपूर्ण कार्यक्रमों पर भी चर्चा हुई, जो रक्षाबंधन और स्वतंत्रता दिवस से संबंधित थे। रक्षाबंधन के त्योहार पर घुमंतू बस्तियों में सेवा कार्यों का विस्तार करने का लक्ष्य रखा गया है, जिसके तहत कार्यकर्ता दोगुनी संख्या में बस्तियों तक पहुंचने की योजना बना रहे हैं। इसके साथ ही, 15 अगस्त को 'हर घर तिरंगा' अभियान के तहत घुमंतू बस्तियों में भी तिरंगा झंडा लगाने का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। इस पहल से छात्रों को सामाजिक और राष्ट्रीय मुद्दों से जुड़ने का अवसर मिलेगा, जो उनके व्यक्तित्व विकास में सहायक होगा। प्रन्यास की ओर से छात्रावास में अध्यनरत छात्रों को गोद लेने की भी अपील की है। बताया गया कि प्रत्येक विद्यार्थी पर सालाना 90,000 का खर्च आता है जिसमें रहने खाने, अध्ययन की सभी सुविधा शामिल है।
