रफ्तार का। कहर: प्रताप नगर थाने के पास डंपर ने स्कूटी को मारी टक्कर, 2 छात्राये घायल

भीलवाड़ा हलचल उदयपुर रोड पर प्रताप नगर थाने के पास तेज रफ्तार डंपर ने स्कूटी सवार दो छात्राओं को टक्कर मार दी जिससे दोनों छात्राएं घायल हो गई। जिन्हें लोगों ने इलाज के लिए अस्ताल भिजवाया।

।पुलिस ने बताया- मीना पुत्री बद्री जाट निवासी मंगलपुरा अपनी सहेली निशा वैष्णव के साथ मंगलपुरा से स्कूटी पर मेंहदी क्लासेज जा रही थी। तब तुम पर ने टक्कर मार दी जिससे दोनों घायल हो गए उन्हें उपचार के लिए महात्मा गांधी स्थान में भर्ती कराया गया पुलिस ने डंपर को जप्त कर लिया।

Next Story