अमृता हाट मेले में खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन

अमृता हाट मेले में खेलकूद प्रतियोगिताओं का आयोजन
X

भीलवाड़ा, । जिला प्रशासन व महिला अधिकारिता, महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से ग्रामीण हाट में पांच दिवसीय अमृता हाट मेले का आयोजन किया जा रहा है। इस अवसर पर खो खो व स्मृति जांच व अन्य प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।

प्रतियोगिता के विजेता

खो खो प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर गीता मीणा, द्वितीय स्थान पर मंजू शर्मा और तृतीय स्थान पर नीलम बुनकर रही। स्मृति जांच प्रतियोगिता में प्रथम स्थान पर पिंकू स्वामी, द्वितीय स्थान पर रीमा सेन और तृतीय स्थान पर कांता सुखैजा रही।

मेले की विशेषताएं

मेले में आई महिलाओं को जेंडर आधारित हिंसा के विरुद्ध जनजागरूकता के बारे में जानकारी प्रदान की गई। यह मेला अपने उत्पादों की वजह से खरीददारों को अपनी ओर आकर्षित कर रहा है। मेले में पूरे प्रदेश से 80 स्वयं सहायता समूह भाग लें रहे है। मेले में महिलाओं के लिए प्रतिदिन सेमिनार और सांस्कृतिक कार्यक्रमआयोजित किये जा रहे है। मेले में 2 हजार रू. से अधिक की खरीदारी करने वाले उपभोक्ताओं के लिए लाटरी द्वारा आकर्षक उपहार रखे गये।

मेले का आयोजन इस जिला स्तरीय अमृता हाट मेले का आयोजन 5 दिसंबर से 9 दिसंबर के बीच आयोजित किया जा रहा है।

Next Story