नशा मुक्ति केंद्र में खेल सामग्री का वितरण, मरीजों को स्वस्थ व सक्रिय रखने हेतु आयोजित की खेल कार्यशाला

भीलवाड़ा। रिठोला चौराहा के पास बराड़ा ग्राम में स्थित विश्वास सेवा संस्था नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र में मरीजों को स्वस्थ व सक्रिय रखने हेतु खेल कार्यशाला संस्था के संस्थापक सेवानिवृत पुलिस अधिकारी मुकुंद सिंह चौहान की अध्यक्षता व हेल्थ एक्सपर्ट विकास शर्मा के मुख्य आतिथ्य में आयोजित की गई। इस दौरान संस्थापक चौहान व मुख्य अतिथि शर्मा द्वारा मरीजों को वॉलीबॉल किट, क्रिकेट किट, बैडमिंटन किट व इनडोर गेम्स सामग्री का वितरण किया गया।
आयोजित कार्यक्रम में एन आई एस बैडमिंटन कोच योगेंद्र सिंह राणावत ने खेलो से शारीरिक स्वास्थ्य के साथ ही मानसिक स्वास्थ्य के भी मजबूत रहने की बात करते हुए बैडमिंटन के सामान्य नियम व तौर तरीके समझाए वही राष्ट्रीय स्तर पर वॉलीबॉल खेल चुके शशांक तिवारी ने वॉलीबॉल के नियमों , श्रेणियों व शरीर के हर अंग पर इसके सकारात्मक प्रभाव के बारे में विस्तृत रूप से बताया। विश्वास सेवा संस्था के अध्यक्ष व काउंसलर डॉ राजेंद्र सिंह चौहान ने अतिथियों व खेल विशेषज्ञों का स्वागत करते हुए बताया कि विश्वास सेवा संस्था नशा मुक्ति एवं पुनर्वास केंद्र विगत एक दशक से नशे से पीड़ित व्यक्तियों को नशामुक्त कर पुनर्वास करने की दिशा में कार्य कर रहा है वहीं संस्था के उपाध्यक्ष शोभा लाल धाकड़ के अनुसार नशा मुक्ति केंद्र की प्राकृतिक वातावरण , शुद्ध हवा - पानी, शुद्ध भोजन आदि विशेषताओं के साथ अब मरीजों के खेल की व्यवस्थाएं लागू हो जाने से चार चांद लग जाने जैसा हो गया है।
मुख्य अतिथि हेल्थ एक्सपर्ट शर्मा ने मरीजों की बेहतर देखभाल को सराहते हुए संस्था को शुभकामनाएं दी वही काउंसलर ऋतुराज शर्मा, नारायण लाल , कालू लाल, हरि राम धाकड़, दिग्विजय सिंह, पुष्पेन्द्र सिंह आदि सदस्यों ने आभार व्यक्त किया।
