कन्या भ्रूण हत्या, गौ रक्षा व ऑपरेशन सिन्दूर के सम्मान में श्रीचारभुजा पदयात्रा 28 अगस्त को

कन्या भ्रूण हत्या, गौ रक्षा व ऑपरेशन सिन्दूर के सम्मान में श्रीचारभुजा पदयात्रा 28 अगस्त को
X

भीलवाड़ा। श्रीचारभुजा गौ सेवा संघ भीलवाड़ा द्वारा 28 अगस्त 2025 गुरूवार को कन्या भ्रूण हत्या व गौ हत्या की रोकथाम एवं स्वघ्छ भारत अभियान के लिए जन जन में जन जाग्रति‍ लाने के लिए एवं भारतीय सेना द्वारा सफलता पूर्वक सम्पन्न ऑपरेशन सिन्दूर जिसने समूचे राष्ट्र का मस्तक गर्व से ऊंचा किया है इसके लिए भीलवाड़ा से श्रीचारभुजा नाथ गढ़बोर तक पदयात्रा का आयोजन किया जा रहा है।

श्रीचारभुजा गौ सेवा संघ के महामंत्री पार्षद विजय कुमार लढ़ा ने बताया कि‍ पदयात्रा का मुख्य समारोह 28 अगस्त गुरूवार को श्रीपंचमुखी दरबार मन्दिर प्रांगण में सायं 5.15 बजे होगा । यहां बैण्ड़ बाजों और ढ़ोल नगाड़ो के साथ लालजी महाराज की श्रृंगारित प्रतिमा को संत हसंराम, लक्ष्मण दास महाराज पंचमुखी दरबार, बाबुगिरी महाराज, और श्यामसुन्दर दास महाराज औकारेश्वर द्वारा भव्य रथ में विराजमान किया जाएगा एवं महाआरती का आयोजन होगा।

श्रीचारभुजा गौ सेवा संघ के कोषाध्यक्ष प्रांजल तोतला, आशीष कालिया, ने बताया कि पदयात्रा श्रीपंचमुखी दरबार से बडे मंदिर, बालाजी मंदिर बालाजी मार्केट, बालाजी मंदिर हेड पोस्ट ऑफिस, लक्ष्मीनारायण मंदिर, गंगापुर चैराहा, होते हुए बापूनगर में रात्रि विश्राम करेगी। इसके पश्चात् 29 अगस्त को पदयात्रा पुर, गुरलां कारोई होते हुए रात्रि विश्राम श्री विनायक विघापीठ भूणास करेगी। दिनंाक 30 अगस्त को पदयात्रा गंगापुर, सहाडा, पोटला, होते हुए खण्डेल में रात्रि विश्राम करेगी। दिनांक 31 अगस्त को पदयात्रा श्रीकृष्ण गौशाला कुंवारिया पहुचेगी जहां पदयात्रियो द्वारा ठाकुर जी की ग्वाल झांकी के दर्शन करते हुये गौमाता का पूजन किया जायेगा यहा से केलवा घाटे में प्रवेश कर रात्रि विश्राम अम्बा माता मन्दिर केलवा में करेगी। दिनांक 1 सितम्बर को मोहनराम जी का गुड्डा होते हुए पदयात्रा श्री बालाजी मंदिर भोपजी की भागल पंहुचेगी। वहा से पदयात्री पवित्र पालकी को अपने कंधों पर लिए ‘‘हाथी घोडा पालकी जय कन्हैया लाल की’’ के जय घोष के साथ जन-जन की आस्था के केन्द्र और मेवाड के चार धामों में से एक श्रीचारभुजा नाथ गढ़बोर पंहुचेगी। पदयात्रा 03 सितंबर को जलझुलनी एकादशी पर आयोजित विशाल मेले में सम्मलित होकर श्री लक्ष्मीनारायण मंदिर भीलवाड़ा पंहुचेगी।

श्रीचारभुजा गौ सेवा संघ के दुर्गालाल सोनी, कन्हैयालाल सेन, राघव शर्मा, अश्विन तोतला, सौरभ राठी, संजय गगरानी, ने सभी धर्मप्रेमी बन्धुओं माताओ बहनों से 28 अगस्त को श्रीपंचमुखी दरबार में आयोजित होने वाले पदयात्रा शुभारम्भ समारोह में शामिल होने का विशेष आग्रह किया।

Next Story