सृजन गरबा नाइट सीजन-1 का आयोजन 5 व 6 अक्टूबर को

By - भारत हलचल |2 Sept 2024 8:34 PM IST
भीलवाड़ा। सृजन संस्था द्वारा महिला सशक्तिकरण को लेकर दो दिवसिय प्रर्दशनी के साथ ही सृजन गरबा नाइट सीजन-1 का आयोजन महेश छात्रावास में होगा। इस कार्यक्रम में विजेताओं को विशेष आकर्षक उपहारों के साथ सम्मानित किया जाएगा। दो दिवसीय प्रदर्शनी के साथ विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम और गुजराती तर्ज पर ओपन डांडिया व गरबा महोत्सव 5 व 6 अक्टूबर किया जायेगा।
Next Story
