सोजी का खेड़ा में कलश शोभायात्रा के साथ श्रीं मद् भागवत कथा प्रारम्भ

By - vijay |24 Aug 2025 11:48 PM IST
चांदरास कस्बे के ग्राम सोजी का खेड़ा में आज से श्रीं मद् भागवत कथा प्रारम्भ।चांदरास गढ़ के पास स्थित संकटमोचन हनुमान मंदिर से 71 कलशौ की व श्री भागवत जी की शौभायात्रा नगर भ्रमण को रवाना हुई।जो गांव के मुख्य मार्गों से गुजरी बस स्टैंड मंशापूर्ण महादेव, सोजी का खेड़ा हनुमान जी मंदिर से होती हुई महादेव जी मंदिर से मालियों के चौक स्थित भागवत कथा स्थल पहुंची। शौभायात्रा का जगह-जगह पर पुष्प वर्षा कर स्वागत सत्कार किया गया। जगह-जगह पर मोसमी फल बांटे गए।आज से भागवत कथा प्रारम्भ की जाएगी। कथा वाचक संत श्री प्रखरजी महाराज हरिद्वार द्वारा शाम 8 बजें से रात साढ़े दस बजे तक की जाएगी।कथा में सभी ग्रामवासियों की मोजुदगी रहेंगी।
Next Story
