श्री बाणमाता में श्रीमद् भागवत कथा 22 से, पोस्टर का हुआ विमोचन

आकोला( रमेश चंद्र डाड) श्री बाणमाता शक्तिपीठ पर 22 जनवरी से 28 जनवरी 2026 तक श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन रामल्ला प्राणप्रतिष्ठा द्वितीय वर्षगांठ से किया जाएगा। जिसको लेकर पोस्टर का विमोचन किया गया।श्री बाणमाता शक्तिपीठ प्रबंध एवं विकास संस्थान अध्यक्ष अशोक कुमार शर्मा ने बताया कि 22 से 28 जनवरी 2026 तक श्रीमद् भागवत कथा में कथा वाचक प्रेमनारायण महाराज ( गेहूंखेड़ी ) वालों के मुखारविंद से प्रतिदिन 12 से 3 बजे तक आयोजित होगी। जिसकी तैयारी को लेकर रविवार को श्रीबाणमाता शक्तिपीठ पर छाया, पानी, यातायात, आवास, अर्थ संग्रहण, क्रय, शोभायात्रा सहित विभिन्न व्यवस्थाओं पर विचार विमर्श किया गया। 22 जनवरी को प्रात 8 बजे 251 कलश यात्रा, शोभायात्रा गाजे - बाजे के साथ मैनाली नदी से मेला ग्राउंड, मंदिर परिसर होते हुए कथास्थल पर पहुंचेगी। इसमें 100 से अधिक प्रभात फेरियो का महासंगम होगा। प्रतिदिन जोड़ा बैठने के लिए 51 सौ रुपए शुल्क निर्धारित किया गया है। उपाध्यक्ष अमरनाथ योगी, महामंत्री अमित जोशी, कोषाध्यक्ष कन्हैयालाल धाकड़, भगवत सिंह, नारायण धाकड़, मोहन धाकड़, घीसू सिंह, सत्यनारायण सुथार, छीतर सुथार, खाना धाकड़, धनराज कुमावत, रमेश धाकड़, कैलाश धाकड़, हजारी खटीक, उम्मेद सिंह, व्यवस्थापक प्रमोद कुमार धाकड़, केशियर प्रदीप कुमार पोरवाल, देवीलाल साहू, अनुराग पाराशर, मोहन गुर्जर सहित भक्तजन, पदाधिकारीगण, सदस्यगण मौजूद थे।
