श्रीमद् वाल्मीकिय रामायण कथा पहली बार 15 से

श्रीमद् वाल्मीकिय रामायण कथा पहली बार 15 से
X

भीलवाड़ा धर्मनगरी भीलवाड़ा में नौ दिवसीय श्रीमद् वाल्मीकिय रामायण कथा 15 सितंबर से 23 सितंबर दोपहर 3 से 6 बजे तक श्री राम मंदिर सुभाष नगर ,छोटी पुलिया,भीलवाड़ा पर आयोजित होगी ,पहली बार आयोजित होने वाली वाल्मीकि रामायण जमनालाल बागड के सानिध्य में आयोजित की जाएगी उन्होंने बताया कि 14 सितंबर रविवार को दोपहर 3:30 बजे चारभुजा मंदिर मलान से राम मंदिर सुभाष नगर ,छोटी पुलिया पर बैंडबाजो के साथ भव्य कलश यात्रा निकाली जाएगी

मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने जानकारी देते हुए बताया कि वाल्मीकि रामायण भीलवाड़ा में पहली बार आयोजित हो रही है यह अपने अलग अंदाज में कथा से जानेमाने वृंदावन धाम के आचार्य श्री कृष्ण किंकर जी महाराज द्वारा इस कथा का वाचन किया जाएगा

Next Story