नो साल से बन्द पड़ी बोरिंग को शुरू करवाया

X
भीलवाड़ा न्यु हाऊसिंग बोर्ड शास्त्री नगर टेम्पू स्टेंड के पास सेक्टर 3 में सरकारी स्कूल के अन्दर पिछले 9 साल से बन्द पड़ी बोरिंग को पार्षद रोमा लखवानी व विधायक अशोक कोठारी के प्रयासों से चालू करवाई गई |पार्षद प्रतिनिधि किशोर लखवानी ने बताया की सेक्टर तीन में आये दिन पानी की समस्या की शिकायतें जनता द्वारा आती थी | जलदाय विभाग के अधिकारीगण दिलराज मीणा,हरीश मीणा,ज्वाला प्रसाद को वार्ड की समस्या बताई गई आज कार्य पूर्ण हुआ| वार्डवासियों द्वारा पार्षद की जागरुकता की भूरी भूरी प्रशंसा की गई |
Next Story