आरजीएचएस में कटौती सहित मांगो को लेकर,राज्य कर्मचारी 9 जुलाई को करेंगे प्रदर्शन

भीलवाड़ा अखिल राजस्थान राज्य संयुक्त कर्मचारी महासंघ के प्रदेशव्यापी आह्वान पर अपनी मांगों को लेकर राज्य कर्मचारी जिला कलेक्ट्री भीलवाड़ा के सामने नारेबाजी कर प्रदर्शन करेंगे, राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ भीलवाड़ा के जिलाध्यक्ष नीरज शर्मा ने बताया कि गत दिनों जयपुर में हुई प्रदेश स्तरीय बैठक में लिए निर्णय के अनुसार 9 जुलाई को आयोजित राष्ट्रव्यापी हड़ताल में राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ भी अपनी भागीदारी देगा। महासंघ के जिला महामंत्री नारायण लाल गुर्जर ने बताया कि 9 जुलाई को जिला कलक्ट्रेट भीलवाड़ा पर धरना-- प्रदर्शन कर मुख्यमंत्री के नाम जिला कलक्टर को 11 सूत्री मांग पत्र एवं आरजीएचएस योजना में कटौती को लेकर सभी घटक संघों के कर्मचारियों द्वारा ज्ञापन दिया जाएगा।
Next Story